प्रोफ़ाइल
नगर पालिका परिषद गंगाघाट की वर्तमान जनसंख्या (वर्ष 2017 में सीमा विस्तार के पश्चात) 1,31,290 है, जिसमें लगभग 52 प्रतिशत पुरूष तथा 48 प्रतिशत महिलाएं हैं। कुल जनसंख्या का लगभग 14 प्रतिशत अनुसूचित जनसंख्या है तथा शेष 86 प्रतिशत जनसंख्या सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की है। 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों की सम्पूर्ण जनसंख्या में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें 53 प्रतिशत बालक तथा 47 प्रतिशत बालिकाएं हैं। प्रति परिवार औसतन पांच व्यक्ति के आधार पर वर्ष 2018 में निकाय में अनुमानित जनसंख्या लगभग 1,40,761 तथा परिवारों की संख्या लगभग 28,152 है। विस्तारित नगर पालिका परिषद गंगाघाट के नये परिसीमन के पश्चात निकाय में वार्डों की संख्या 25 से बढ़कर 28 हो गयी है। जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या घनत्व 12771 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है तथा प्रत्येक वार्ड की औसत जनसंख्या लगभग 4700 व्यक्ति है। वर्तमान में पूर्व में गठित वार्डों में वार्ड संख्या 09 मोहल्ला चम्पापुरवा उत्तरी की जनसंख्या सर्वाधिक 5,338 है तथा वार्ड संख्या 24 ब्रह्म नगर की जनसंख्या सबसे कम 3986 है।